एसपी ने कर्तव्यनिष्ठ गर्भवती महिला सिपाही को किया पुरस्कृत

  • एसपी की बैठक में शामिल होने बस से आई थी गर्भवती महिला सिपाही

प्रतापगढ़। नगर के पुलिस लाइन के सई काम्प्लेक्स मंे मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने जिले के सभी थानों व पुलिस आफिस के समस्त पेशी की शाखा, कोविड-19 हेल्प डेस्क, आईजीआरएस सेल व शिकायत प्रकोष्ठ में नियुक्त पुलिस कर्मियों की बैठक में फतनपुर थाने से आई एक गर्भवती महिला सिपाही रत्नेश की कर्तव्यनिष्ठा से प्रभावित होकर उसे 1100 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

पुलिस अधीक्षक की इस मानवीय पक्ष की सभी पुलिस कर्मियों ने सराहना की। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक को जिन शाखाओं के क्रियाकलापों की समीक्षा करनी थी जिसमें फतनपुर की यह गर्भवती महिला सिपाही बस में बैठकर इस बैठक में शामिल होने के लिये आई थी। इस महिला सिपाही की अपने कार्यों के प्रति सचेत रहने की रिपोर्ट एसपी को पहले भी मिल चुकी थी। इस पर एसपी ने महिला सिपाही रत्नेश का हौंसला अफजाई करते हुए उसके उत्साहवर्द्धन हेतु यह पुरस्कार दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किये जाने पर उपस्थित पुलिसजनों ने ताली बजाकर इसका स्वागत किया।

एसपी ने दरोगा को किया लाइन हाजिर
प्रतापगढ़। विवेचनाओं में लगातार हो रही लापरवाही के चलते वायरलेस सेट पर ही सांगीपुर थाने के विवेचक व दरोगा जावेद खान को पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए एसओ सांगीपुर के खिलाफ विभागीय जाँच व सीओ लालगंज को व्यक्तिगत पत्रावली की चेतावनी दिया। पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से जिलेभर के एसओ व सीओ के अन्दर हड़कंप मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें