
भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। द्वारिकेश शुगर मिल इण्डस्ट्रीज लिमिटेड द्वारिकेशपुरम अफजलगढ़ के परिसर में स्थित नर्बदा देवी मोरारका चैरिटेबल ट्रस्ट व कृष्णा हॉस्पिटल काशीपुर,सीएल गुप्ता आई हॉस्पिटल मुरादाबाद के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का मिल के अध्याशी एसपी सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। शिविर में सभी मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। और चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के बारे में बताया। शुक्रवार को द्वारिकेश शुगर मिल इण्डस्ट्रीज लिमिटेड द्वारिकेशपुरम अफजलगढ़ के परिसर में स्थित नर्बदा देवी मोरारका चैरिटेबल ट्रस्ट एवं कृष्णा हॉस्पिटल काशीपुर,सीएल गुप्ता आई हॉस्पिटल मुरादाबाद से आए विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों की टीम ने मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। जैसे ह्रदय रोग,एवं सामान्य रोग,हड्डी एवं जोड़ रोग,चर्म रोग,नेत्र रोग,स्त्री रोग,दन्त रोग,बाल रोग,ब्लड प्रेशर,शुगर,ईसीजी विशेषज्ञ तथा शुगर मिल के चिकित्सक वीर सिंह ने लगभग 600 मरीजों का परिक्षण कर निः शुल्क दवाईयो का वितरण किया गया। साथ ही कृषको का ईसीजी एवं ब्लड शुगर आदि की भी जाँच निःशुल्क की गई। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में नर्मदा देवी मोरारका चैरिटेबल ट्रस्ट एवं कृष्णा हॉस्पिटल काशीपुर,सीएल गुप्ता आई हॉस्पिटल मुरादाबाद से आए डॉ हरीश पाटनी, डॉ शुभम शेखर सिंह,डॉ अरूण कुमार, डॉ गगनदीप, डॉ मौल अग्रवाल, डॉ कान्त राणा,डॉ आशी खुराना,डॉ जीशान, प्रीति तथा अर्चना सहित आदि ने मरीजों का परीक्षण किया। इस मौके पर अध्याशी एसपी सिंह ने बताया कि शुगर मिल इण्डस्ट्रीज लिमिटेड नगर एवं क्षेत्रीय मरीजों किसानों के मरीजों की सुविधा के लिए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह निःशुल्क शिविर कैम्प लगवाया गया है। शिविर मे मिल के गन्ना महाप्रबंधक अजय कुमार ढाका, मुख्य प्रबंधक प्रशासन कुमेर सिंह,कुन्दन सिंह,विजयपाल सिंह मेडिकल सेंटर व मिल के स्टाफ ने शिविर के सफल आयोजन मे पूर्ण सहयोग किया। अध्याशी एसपी सिंह ने पूरी मेडिकल टीम को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।