पंचायत चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी सपा : नगीना

-नामांकन के बाद सपाईयों ने बड़ी जीत के लिए भरी हुंकार

गोरखपुर। गोरखपुर में समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए घोषित कई प्रत्याशियों ने शनिवार को नामांकन के पहले दिन चुनाव अधिकारियों के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। और उसके बाद पार्टी कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के साथ बैठक कर जीत की रणनीति बनाई।

शनिवार को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश सचिव पूनम गुप्ता संग वार्ड संख्या-46 से प्रत्याशी आलोक गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया। उसके बाद सपा के कई अन्य प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशी पार्टी कार्यालय पहुंचे और जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं संग बैठक कर जीत की रणनीति बनाई। सपा जिलाध्यक्ष श्री साहनी ने कहा कि भाजपा सरकार से त्रस्त जनता सपा को उम्मीद की एक आस के रूप में देख रही। और कार्यकर्ताओं के बल पर समाजवादी पार्टी पंचायत चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी।