पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सपा का लहराएगा परचम- मानू भाई

सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ मानू भाई 

सपा के घोषणा पत्र से प्रभावित हो रहे हैं मतदाता

सुलतानपुर। जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में इस बार सपा का परचम लहराने जा रहा है। भाजपा सरकार के जुमले सुन सुनकर जनता ऊब चुकी है। राम मन्दिर, हिन्दू मुसलमान, भारत-पाकिस्तान का राग अलाप कर भाजपा चाहे जितना मतदाताओं को बरगलाने का प्रयास करे लेकिन बेरोजगारी, मंहगाई, छुट्टा जानवरों से तंग मतदाताओं ने इस बार यूपी से भाजपा को भगाने का मन बना लिया है।

उपरोक्त बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष सैयद रहमान उर्फ मानू भाई ने चुनाव प्रचार के दौरान इस प्रतिनिधि से  एक भेंटवाता में कही। उन्होंने कहा कि सपा के घोषणा पत्र में 300 यूनिट तक की फ्री बिजली, पुरानी पेंशन की बहाली, संविदाकर्मियों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों, आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों सहित संविदा कर्मियों को नियमित करने की घोषणा के साथ ही छुट्टा जानवरों के हमले में मृत व्यक्त्यिों के परिवार को पांच लाख की सहायता राशि, युवाओं और बेरोजगार युवाओं को आयुसीमा में छूट देकर प्राथमिकता पर भर्तियां निकालने की घोषणा की गई है। जबकि भाजपा की सरकार सरकारी संस्थानों को पूंजीपतियों के हाथों में बेचकर देश का बंटाधार कर रही है। युवाओं को रोजगार देने की बात करने वाली भाजपा संविदा पर ही भर्तियां कर रही हैं। आज सभी विभागों में बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं और प्राइवेट आदमियों को रखकर काम चलाये जा रहे हैं। पांच साल के योगी सरकार के कार्यकाल में जिस तरह का रोजगार दिया गया है उससे उनका परिवार नहीं चल पा रहा है। किसान सारी रात लाठी लेकर सांड़ भगाते हैं और जिले में गौवंश आश्रय स्थल और गौशालाएं केवल बजट खा रही हैं। भूख प्यास से गौवंश तडप रहे हैं। भ्रष्टाचार दूर करने का दावा कर रही भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और बढ़ गया है। मानू भाई ने कहा कि अपराध नियंत्रण की बातें जुमलों जैसी प्रतीत होती है।

बुलन्दशहर, उन्नाव, शाहजहांपुर की घटनाएं जगजाहिर हैं। पीडि़तों को न्याय के लिए मुख्यमंत्री की चौखट पर धरना देना पड़ता रहा। मीडिया सक्रिय न होती तो उन्नाव के दोषी जेल न जाते। कमर तोड़ मंहगाई से जनता ऊब चुकी है। न्यूनतम समर्थन मूल्य के हिसाब से उनका गल्ला नहीं बिक रहा है। मानू भाई ने कहा कि जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के पक्ष में प्रचार के दौरान देखने को मिला कि जिले की पांचों सीटों पर सपा का परचम लहराएगा और इस बार अखिलेश यादव के नेतृत्व में सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें