जिले में संचारी रोगों के खिलाफ शुरू हुआ विशेष अभियान

यूपीएचसी पुलिस लाइन से सांसद, डीएम ने रैली का दिखाई हरी झंडी

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
जिला मुख्यालय पर एक बड़े आयोजन के साथ जनपद में संचारी रोगों के खिलाफ अभियान शुरू हुआ। इस अभियान के तहत जहां घर-घर जाकर संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी, वहीं इन रोगों को नियंत्रित करने के लिए जांच और तेज की जाएगी।

शहर में यूपीएचसी पुलिस लाइन से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, डीएम दीपक मीणा, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सीएमओ द्वारा संयुक्त रूप से रैली का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया, जनपद में शनिवार से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान जनपदवासियों को वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों व लू आदि से बचाव व उपचार के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसी बीच 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी संचालित किया जाएगा। नोडल अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि जो बीमारी एक मरीज से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में दूषित भोजन, जल या संपर्क या कीटनाशक या जानवर से फैलती है उसे संचारी रोग कहते हैं। इसमें प्रमुख रूप से डेंगू, मलेरिया,, चिकनगुनिया, क्षय और कुष्ठ रोग आदि हैं। इन्हीं बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए विशेष संचारी रोग चल रहा है। इस मौके पर डा. अशोक तालियान, एम्बेड परियोजना के बीसीसीएफ, डब्लयू एचओ के जनपदीय प्रतिनिधी, यूनीसेफ, एनसीसी, आशा, आंगनबाडी, एएनएम आदि मौजूद रहें।