विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान प्रारम्भ, जन-जागरूकता हेतु तहसील घिरोर से जिलाधिकारी ने रैली को किया रवाना।

30 अप्रैल तक चलेगा जागरूकता अभियान, इस दौरान लोगों को वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक किया जायेगा।

दस्तक अभियान के तहत आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित व्यक्तियों का चिन्हांकन करेंगी।

भास्कर समाचार सेवा

मैनपुरी – जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने तहसील घिरोर से जन-जागरूकता, संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं बचाव हेतु संचारी रोग नियन्त्रण, दस्तक अभियान के अन्तर्गत संचारी रोग नियंत्रण माह 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक. दि. 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान के शुभारम्भ अवसर पर वाहनों टीमों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि वेक्टर जनित बीमारियों में उपचार से बेहतर बचाव है, मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए जन सामान्य को जागरूक करना होगा, उन्हें अपने घरों, घरों के आसपास साफ-सफाई रखने, साफ पानी एकत्र न होने देने, खुले में शौच न जाने सप्ताह में एक बार घर के कूलर, गमलों, जल पात्रों की सफाई करने, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने यथासंभव मच्छरदानी का प्रयोग करने पीने हेतु स्वच्छ पानी का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना होगा ताकि लोगों को वैक्टर जनित बीमारी यथा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाया जा सके।

श्री सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अंतर्विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर आज से 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण माह को सफल बनाने की दिशा में काम करें, अभियान में लगे अधिकारी, कर्मचारी पूरी तन्मयता के साथ कार्य करें सौपें गये दायित्वों का निर्वहन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होने जनपदवासियों का आव्हान करते हुये कहा कि वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु सामूहिक रूप से हम सबको रोग मुक्त करने के लिये प्रतिबद्ध होना होगा, जलजमाव न होने दें, दूषित जल का सेवन न करें, व्यक्तिगत साफ-सफाई रख अपने गांव, मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखें साथ ही समुदाय को साफ-सफाई के लिये प्रेरित करें, संचारी रोगों की रोकथाम हेतु हमें हर सम्भव प्रयास करें, जिससे हमारा परिवार, समुदाय वेक्टर जनित रोगों से मुक्त रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पी. पी. सिंह ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 30 अप्रैल चलेगा, इस दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, अभियान के दौरान बुखार, टीबी आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर-घर जाकर पूछताछ की जाएगी, लक्षण मिलने पर चिह्नित कर उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा, निःशुल्क एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध रहेगी, लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण ए.एन.एम. के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय तक भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत ही 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा. इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेगी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी घिरोर नितिन कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव रॉय, डा. राकेश कुमार, डा. अनिल वर्मा, ब्लॉक प्रमुख घिरोर सत्यपाल यादव, जिला मलेरिया अधिकारी एस.एन. सिंह, एस.एम.ओ. डा. वी.पी. सिंह, डा. अनिल यादव, प्र. चिकित्साधिकारी डा. विवेकेन्द्र कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी रवींद्र सिंह गौर, ओम जी शुक्ला, विवेक सिंह सहगर, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें