मरियम हायर सेकेंडरी स्कूल में खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

जितनी राजाखेलों का महत्व मानव जीवन में अनेक दृष्टिकोणों से शिक्षात्मक रूप में है: मरियम साइम

बिजनौर।किरतपुर में मरियम हायर सेकेंड्री स्कूल में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यार्थियो ने फ्रॉग रेस, बैक रेस, म्यूजिक चेयर आदि प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मरियम हायर सेकेंड्री स्कूल में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता उत्साह के साथ संपन्न हुई ।प्रतियोगिता में विद्यार्थियो मे फर्स्ट ,सेकेंड व थर्ड निकाले गए और पुरुष्कार भी दिया गया। इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष मौहम्मद साईम राजा व मैनेजर मरियम साईम ने विद्यार्थियों की खूब सराहना की और कहा कि जितनी जरूरी शिक्षा है उतना ही जरूरी खेल है।उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि खेल मानव जीवन के विकास का आधार है खेलों का महत्व मानव जीवन में अनेक दृष्टिकोणों से शिक्षात्मक रूप में है। खेलों से आपसी भाई चारा,प्रेम और गंगा जमुनी तहजीब मजबूत होती है और खेलों से छात्र छात्राएं जिंदगी में आगे बढ़ने की सीख लेते है। प्रधानाचार्या जकिया परवीन ने सभी छात्र छात्राओं को कामयाबी हासिल करने के लिए प्रेरित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उपप्रधानाचार्य फिरदौस जहां, मौहम्मद मेहरबान, उमैरा दिलशाद, अरुषा परवीन, निदा खान, फरहाना परवीन, फरहा नाज़, वसीम अहमद, मुजफ्फर हुसैन, मन्तशा अंजुम, नाजमीन, परवीन, माहिनूर, मुमताज,अनम परवीन, निशा परवीन,अमरीन, मन्तशा,आफरीन,बबली आदि स्टाफ उपस्थित रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें