
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर । पाइप लाइन मार्ग स्थित एसएसके पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि अंजुल अग्रवाल एचआरआईटी कॉलेज चेयरमैन तथा समाज सेवी व भाजपा नेता राधेकिशन अरोड़ा ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । खेल प्रतियोगिता में खो- खो , कबड्डी दौड़ व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि अंजुल अग्रवाल ने कहा कि बच्चो के लिए खेल जरूरी है। खेल से बच्चो का मन व शरीर स्वास्थ्य रहता है। पढाई के साथ बच्चो को विशेष ध्यान रखना चाहिए । मुख्य अतिथि राधेकिशन अरोड़ा ने कहा कि बच्चें जिस प्रकार पढाई पर ध्यान व मेहनत करते है। उसकी खेल में मेहनत करनी चाहिए । क्योंकि खेल में करियर बनाने के अवसर होता है। देश का नाम दुनिया में रोशन होता है। इस मौके पर एसएसके पब्लिक स्कूल के प्रबंधक गुलशन भांबरी, कमल भाबरी मीनाक्षी अंबा अशोक गोयल निकिता भांबरी प्रमोद व देवेंद्र आदि मौजूद रहे।