
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। सपा व्यापार सभा ने बुधवार को घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 50 और 350 रुपये की वृद्धि किए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी के नेतागण बच्चा पार्क पर इकट्ठा हुए। कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों पर काले रंग की पट्टियां बांधकर महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया।
सपा नेता शैंकी वर्मा ने कहा, भाजपा सरकार ने होली और दिवाली के त्यौहार पर गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाने की बात कही थी लेकिन, होली के त्यौहार पर जनता को महंगा सिलेंडर देकर यह सरकार धोखा देने का काम कर रही है। साथ ही जीतू नागपाल ने सवाल खड़ा करते हुए कहा, 350 रुपये कमर्शियल सिलेंडर पर बढ़ाये जाने पर कैसे होटल व्यवसाई अपना व्यापार चला पाएंगे? इससे होली के सीजन के समय महँगाई और आमजन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ेगा। सपा नेताओं ने महँगाई पर भाजपा सरकार का जमकर विरोध किया और नारेबाजी की। इस मोके पर हरप्रीत सिंह आहूजा, आस मोहम्मद, ओम प्रकाश खटीक, साकिब सईद, अशोक तकसलिया, निसार, शकील, शादाब, शोएब, विपिन रजबन, प्रतीक सेठी, सिद्धांत जाटन आदि मौजूद रहें।