लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण की एसपी की निष्पक्ष दिवस मनाने की नई पहल

  • आधा दर्जन मुकदमों के विवेचकों ने एसपी के समक्ष रखी अपनी बात

प्रतापगढ़। लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण के लिये पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने निष्पक्षता दिवस मनाने की एक नई पहल की है जिसके तहत वादी और विवेचक दरोगा को आमने-सामने बिठाकर विवेचनाओं में हो रही देरी की पुलिस अधीक्षक ने समीक्षा की। इससे अब विवेचक दरोगा विवेचनाओं में अनावश्यक विलम्ब नहीं कर पाएंगे।


इसी क्रम में आज बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सई कॉम्प्लेक्स में निष्पक्षता दिवस का आयोजन किया गया जिसमें एसपी द्वारा आठ मुकदमों की समीक्षा की गई। इन आठ मुकदमों में से छह मुकदमों के विवेचकों ने एसपी के समक्ष अपनी बात रखी, जिससे वादी संतुष्ट रहे। अन्य दो मुकदमों के विवेचक अवकाश पर होने के कारण इन मुकदमों को अगले निष्पक्षता दिवस में समायोजित किया जाएगा।

जिन मुकदमों की समीक्षा की गई उनमें वादी मुकदमा-बृजलाल पुत्र कालूराम निवासी नेवादा कलां थाना अन्तू, विवेचक-उ0नि0 सुनील कुमार, वादी मुकदमा-प्रीति केशरवानी पत्नी दीपक निवासी बेल्हा देवी रोड, सदर बाजार थाना कोतवाली नगर, विवेचक-उ0नि0 शनि कुमार, वादी मुकदमा-जिगर सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी भीखमपुर थाना आसपुर देवसरा, विवेचक-उ0नि0 अश्वीनी कुुमार पटेल, वादी मुकदमा-राकेश मिश्र पुत्र राम सुन्दर निवासी महराजपुर थाना बाघराय, विवेचक-प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार, वादी मुकदमा- मोतीलाल तिवारी पुत्र राम रतन निवासी सिसौरा थाना पट्टी, विवेचक-उ0नि0 पंकज कुमार सिंह, वादी मुकदमा-राजेन्द्र प्रसाद दुबे पुत्र बल्देव प्रसाद निवासी प्रजापतिपुर थाना रानीगंज, विवेचक-उ0नि0 रणजीत कुमार पाण्डेय शामिल रहे।

श्रवण कुमार बने मानधाता के नए थानाध्यक्ष
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा द्वारा प्रभारी निरीक्षक मान्धाता धाकेश्वर सिंह को उनके द्वारा अस्वस्थ होने के संबंध में दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल प्रभाव से उनका स्थानान्तरण थाना मान्धाता से पुलिस लाइन प्रतापगढ़ किया गया तथा उनके स्थान पर निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक मान्धाता बनाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें