एसएसबी व पुलिस को मिली बड़ी सफलता, स्मैक सहित तीन गिरफ्तार

100 ग्राम स्मैक सहित तीन गिरफ्तार

रूपईडीहा/बहराइच। कोविड 19 महामारी को लेकर भारत नेपाल सीमा सील है। परन्तु तस्कर भारत से नेपाल व नेपाल से भारत तस्करी कर रहे है। पड़ोसी नेपाली जिला बांके व बर्दिया पुलिस ने बीते 05 महिनों मे कई भारतीय व नेपाली स्मैक तस्कर को पकड़ कर जेल भेजा है। इसी तारतम्य मे रूपईडीहा व एसएसबी पुलिस ने कई बार स्मैक तस्कर को नेपाल ले जाते समय पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है। गुरूवार की रात एसएसबी व व पुलिस के जवान गस्त कर रहे थे। तभी उन्होने तीन लोगों के पास से भारी मात्रा मे स्मैक बरामद किया है। प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक आदर्श थाना रूपईडीहा ने बताया कि बीती रात 02 बजकर 55 बजे थाने के एसआई अजय कुमार तिवारी, एसआई उपेन्द्र कुमार सिंह, कां. रंजयलाल साहनी, कां. जसविंदर सिंह, कां. धमेन्द्र प्रताप सिंह तथा एसएसबी 42वीं वाहिनी रूपईडीहा पोस्ट के सहायक उपनिरीक्षक रजनीश सिंह व राजेश कुमार, आरक्षी धमेन्द्र प्रताप, राज कमल निषाद के साथ मोल गोदाम रोड पर गस्त कर रहे थे। माल गोदाम के पास तीन संदिग्ध युवकों को जवानों ने रोका। जवानों को देखकर ये तीनों घबराने लगे। जवानों ने इन तीनों युवकों की तलाशी के दौरान 100 ग्राम स्मैक बरामद किया। पकड़े गये युवक संजू शर्मा पुत्र बंटी शर्मा निवासी कस्बा रूपईडीहा के पास 30 ग्राम, मदनलाल पाठक पुत्र रामलखन पाठक निवासी कन्हैलालपुरवा बाबागंज के पास से 35 ग्राम व राजू पुत्र बाबू निवासी कस्बा रूपईडीहा के पास 35 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। पूछताछ मे इन तीनों युवकों ने बताया कि हम लोग स्मैक नेपाल ले जाकर मंहगे दामों मे बेचते है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों युवकों को जेल भेज दिया गया है। पकड़े गये स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 01 करोड़ रूपये आंकी गयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें