सीमावर्ती छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा हेतु एसएसबी ने किया जागरूक

चित्र परिचय : रुपईडीहा कैम्प में छात्र – छात्राओं को साइबर सुरक्षा के बारे में बताते एसएसबी के अधिकारी

रूपईडीहा/बहराइच। इण्डो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 42 वाहिनी ने साइबर सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत सीमावर्ती छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। सशस्त्र सीमा बल 42 वाहिनी के उप-कमांडेंट शैलेष कुमार व मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रविवार को एसएसबी ने अक्टूबर माह को साइबर सुरक्षा जागरुकता के रुप मनाने के लिए विभिन्न प्रकार का आयोजन किया गया है।

जैसे-साइबर सुरक्षा से संबंधित स्कूली छात्र-छात्राओं को पुस्तिका का वितरण, रैली का आयोजन, सामुहिक चर्चा तथा साथ ही साथ बल के कार्मिको तथा उनके परिवार को संदीक्षा के माध्यम से उक्त विषय पर जागरुक किया गया है। सीमा चैकी रुपईडीहा व बी.ओ.पी. सागरगाँव मे साइबर सुरक्षा से संबंधित स्कूली छात्र-छात्राओं को पुस्तिका का वितरण, रैली का आयोजन व सामूहिक चर्चा संबंधित गातिविधियों का आयोजन किया गया।