एसएसपी ने हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को किया रवाना

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी माह नवम्बर-2022 को यातायात माह के रूप में मनाया जाना प्रस्तावित है। जिसके क्रम में मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा सिविल लाइन्स क्षेत्र स्थित कन्ट्रोल रुम तिराहा पर यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर यातायात माह नवम्बर-2022 का शुभारम्भ किया गया व सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गयी। “हम प्रतिज्ञा कते हैं कि हम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे तथा दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे, कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलाएगें। कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहेनेंगे।वाहन चलाते समय हमेशा कभी भी मोबाइल फोन पर बात नही करेंगे तथा न कोई मैसेज भेजेंगे न दखेंगे।हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तथा अपनेपरिजनों से पालन करायेंगे। सड़क दुर्घटना पीडितों की मदद करने हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।
इस रैली में यातायात पुलिस के साथ-साथ गगन पब्लिक स्कूल, एसएमबी इण्टर कॉलेज एवं नौरंगी लाल इन्टर कॉलेज के कुल लगभग 325 छात्र/छत्राओं एवं एक टोली एनसीसी द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह रैली कन्ट्रोल तिराहा से प्रारम्भ होकर, लाल डिग्गी से ए0एम0यू0 सर्किल से कलेक्ट्रट तिराहा, तस्वीर महल चौराहा होते हुये सुभाष चौक पर जाकर समाप्त हुई। इस जागरूकता रैली के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुये यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश चन्द उत्तम, आर0टी0ओ0 अलीगढ़ फरीदउद्दीन ए0आर0टी0ओ0 अलीगढ़ अमिताभ चतुर्वेदी एवं क्षेत्राधिकारी यातायात रंजन शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय श्ववेताभ पाडेंय, सहायक पुलिस अधीक्षक/पुलिस लाइन पुनीत द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी द्वितीय शिवप्रताप सिंह, धीरेन्द्र सिंह कमांड सेन्टर प्रभारी के साथ-साथ स्कूल स्टाफ एवं यातायात पुलिस एवं संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सड़क पर सुरक्षित चलने के प्रति आमजन को जागरूक करते हुये ए0आर0टी0ओ0/पी0डब्ल्यू0डी0/ एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों के संयुक्त प्रयासों से विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष जनपद अलीगढ़ में 20 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी गयी है,