
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण की अध्यक्षता में पुलिस पेंशनर्स की गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक यातायात, लाइन व क्षेत्राधिकारी लाइन उपस्थित रहें। गोष्ठी में लगभग 80 पुलिस पेंशनर्स उपस्थित रहें। पुलिस पेंशनर्स ने अपनी-अपनी समस्याएं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखी, जिनमें से अधिक से अधिक समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। शेष समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया। गोष्ठी की समस्त व्यवस्थाएं प्रतिसार निरीक्षक मुकेश सिंह रावत द्वारा पूर्ण करायी गई।