तमिलनाडु के मदुरई में चिथिरई उत्सव के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सभी भक्त वैगई नदी में भगवान कल्लाझगर के प्रवेश को देखने पहुंचे थे। इस दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे है। यह आयोजन दो साल के अंतराल के बाद हो रहा है।
मदुरै में शनिवार सुबह भगवान कल्लाझगर के वैगई नदी में प्रवेश करने के समारोह के दौरान मची भगदड़ में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। मृतक, एक अधेड़ उम्र के पुरुष और एक महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
उत्सव के लिये जारी हेल्पलाइन नंबर
जिला प्रशासन ने मृतक व्यक्तियों के बारे में किसी भी जानकारी की रिपोर्ट करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9498042434 जारी किया है। सभी घायलों को राजकीय राजाजी अस्पताल ले जाया गया।
चिथिरई उत्सव में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़
मदुरै में चिथिरई उत्सव के 12वें दिन, भगवान कल्लाझगर के वैगई नदी में प्रवेश के समारोह को देखने के लिए सुबह 4 बजे से ही लाखों श्रद्धालु एकत्र हो गए थे। भक्तों के एक समुद्र के बीच, हरे रेशम में लिपटे भगवान कल्लाझगर अपने सुनहरे घोड़े पर सवार होकर शनिवार सुबह 5.50 बजे से 6.20 बजे के बीच वैगई नदी में प्रवेश कर गए।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने मदद का किया ऐलान
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सीएम स्टालिन ने राहत कोष को 2 मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल को एक लाख की आर्थिक मदद की है।