राज्य सरकार श्रमिकों के लिए अनेको प्रकार की योजना चला रही : स्वामी प्रसाद

शहजाद अंसारी

बिजनौर। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बिजनौर के इंदिरा बाल भवन में आयोजित उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा निर्माण श्रमिको के हितार्थ संचालित योजनाओं के हितलाभ वितरण कार्यक्रम का फीता काटकर एवं दीप प्रजवल्लित कर शुभारम्भ किया।

कैबिनेट मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भारत एवं राज्य सरकार श्रमिकों के लिए अनेको प्रकार की योजनाऐ चला रही है, जिनके द्वारा श्रमिक लाभान्वित हो रहे है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा श्रमिको के कल्याण के लिऐ 18 कल्याणकारी योजनाऐ चलायी जा रही है, जिनका सीधा लाभ श्रमिकों को प्राप्त हो रहा है।

उन्होने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा पूर्व में श्रमिकों के पंजीकरण शुल्क रू0 50 को घटा कर रू0 20 कर दिया गया है और पंजीयन को सरल बनाने के लिऐ उसे ऑनलाईन भी उपलब्ध कराया गया है ताकि श्रमिको को पंजीयन कराने में सरलता और समय का कम नुकसान हो। उन्होने कहा कि पहले श्रमिको के पंजीकरण का नवीनीकरण हर वर्ष होता था, लेकिन अब सरकार को तीन वर्ष का शुल्क देकर तीन वर्षो के लिऐ एक बार ही नवीनीकरण कराये जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होने सभी ईट भट्टा स्वामियों से अनुरोध करते हुए कहा कि जिन भट्टो पर श्रमिको का पंजीयन अभी तक नही कराया गया है, उनका पंजीयन समय से कराये और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का उनको लाभ पहुचाने का प्रयास करे। उन्होने कहा कि जिन भट्टो पर अभी तक श्रमिको के लिऐ शौचालयो की व्यवस्था नही है] सभी ईट भट्टा स्वामी उन्हे बनवाये।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जल्द ही जगह-जगह कैम्प लगा कर श्रमिको का पंजीकरण कराया जायेगा और जो श्रमिक पंजीयन से छूट जायेगे वह ऑनलाईन पंजीयन करा सकते है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि जहॉ अधिक संख्या मे श्रमिक कार्य करते है] वहॉ स्वय पहुचकर उनका पंजीयन करे। उन्होने कहा कि आज भारत एवं राज्य सरकार हर वर्ग के लोगो के लिऐ कार्य कर रही है ताकि विकास की इस रफतार में हर वर्ग के लोगो का योगदान रहे। कार्यक्रम में श्रम विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये और कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा पंजीकृत 7305 पात्र निर्माण श्रमिकों को बोर्ड की विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत 04 करोड रूपये से लाभांवित किया गया।

इस अवसर पर विधायक धामपुर अशोक राणा, विधायक नहटौर ओम कुमार, चान्दपुर विधायक कमलेश सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मिकी, पूर्व जिलाध्यक्ष  राजीव सिसोदिया, उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सदस्य राम अवतार सैनी,  जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय, उप श्रम आयुक्त मुरादाबाद वन्दना, सहायक श्रम आयुक्त बिजनौर प्रदीप कुमार, श्रम प्रविर्तन अधिकारी सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनसामान्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें