राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने व्यापारी नेता के मिलने की दी जानकारी

  • स्वजन और दुकानदार थाने पर हुए एकत्र
  • इंस्पेक्टर ने कहा अभी उनकी जानकारी में नही है मामला
  • भास्कर समाचार सेवा
    बुढ़ाना :
    कस्बे के व्यापारी नेता राजेश संगल को भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भी रह चुके है। वह एक अक्टूबर से लापता चल रहे थे। उनका मोबाइल फुगाना थाना क्षेत्र के हबीबपुर के जंगल मे मिला था। स्वजन ने गुमशुदगी दर्ज कराई और उनके अपहरण की आशंका जता रहे थे। पुलिस शामली से बागपत तक सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सुराग लगाने में जुटी थी। एसओजी टीम के साथ पांच अलग अलग टीम बनाई गई थी। शुक्रवार को भतीजे अभिषेक संगल को राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फोन पर जानकारी दी कि राजेश संगल का पता लग गया है। उसे पुलिस ला रही है और शाम तक उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा। सूचना पर स्वजन और व्यापारी वर्ग थाने पर एकत्र होने लगा। उन्होंने इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को अभी जानकारी नही है। संभावना जताई जा रही है कि एसओजी टीम व्यापारी नेता को जिला मुख्यालय में पुलिस व प्रसाशनिक अधिकारियों के सामने पेश करेगी। व्यापारी नेता की सकुशल वापसी को लेकर परिवार के लोग संतुष्ट नजर आए और जिला मुख्यालय की ओर रवाना हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें