थानाध्यक्ष फखरपुर व सहकारी अधिकारी ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण

फैज़ान /सिराज अली

कैसरगंज/बहराइच। बहराइच फखरपुर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश त्रिपाठी और अपर सहकारी अधिकारी निरंजन प्रकाश ने क्षेत्र के धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। शासन के निर्देश पर पुलिस ने धान क्रय केंद्र फखरपुर पहुंचकर किसानों की समस्याएं जानीं। किसानों ने केंद्र पर धान समय से खरीदे जाने की बात कही। बिसवां निवासी किसान शैलेंद्र सिंह, परशुरामपुर निवासी अयाज बेग, खपुरवा निवासी रामदर्शन, अलीनगर निवासी रामेश्वर प्रसाद समेत अन्य किसानों ने सिंचाई व्यवस्था के लिए नहरों में पानी छोड़े जाने, खाद और बीज की उपलब्धता के साथ बिजली रोस्टर के मुताबिक दिलाए जाने का ज्ञापन थानाध्यक्ष को सौंपा। एसडीएम को संबोधित ज्ञापन में समस्या का निदान करानेे की मांग की। एसओ ने कहा कि उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समस्या का निदान कराया जाएगा। इस मौके पर एडीओ कोआपरेटिव अतुल कुमार, केंद्र प्रभारी प्रवीण सिंह, परशुराम वर्मा, बिन्नू पांडेय आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन