शहजाद अंसारी
बिजनौर। एसटीएफ टीम को गुरुवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आंध्र प्रदेश के विशाखा पटनम से जिला बिजनौर के नूरपुर से होते हुए जिला मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में गांजा देने के लिए निकले थे तभी एसटीएफ टीम ने मुखबिर की सूचना पर नूरपुर ब्लाक के मोड पर डीसीएम गाड़ी पकड़ ली। जिसमे ज्यादा तादात में बढ़हल भरा था जिसके नीचे 8 कटटे गांजे के भरे थे जिसके वजन करीब एक कुंतल 34 किलो आंका गया है।
पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि एसटीएफ व पुलिस टीम के पूछने पर मुल्जिमों ने बताया कि वह आंध्र प्रदेश के विशाखा पटनम से जिला बिजनौर के नूरपुर से होते हुए जिला मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में गांजा देने के लिए निकले थे।
आरोपियों ने अपना नाम कुतुबदीन पुत्र मोहम्मद इदरीस मोहल्ला हजरत नगर थाना नूरपुर जिला बिजनौर, वसीम पुत्र इदरीस मौहल्ला हजरत नगर थाना नूरपुर जिला बिनजौर, मांझी पुत्र नोरो मांझी मोहल्ला खोराफूट थाना पाडवा जिला फादवा राज्य आंध्र प्रदेश, राजूपाल पुत्र सत्यपाल निवासी छोटाभटटपुरा चक्करपान थाना बेकरी, चालक सतीश पुत्र कठेराम छोटाभटपुरा थाना बेकरी, रिजवान पुत्र जियाउद्दीन नई बस्ती थाना बुढाना, इंतजार पुत्र इकबाल नई बस्ती थाना बुढाना बताया। पकडने वाली पुलिस एसटीएफ टीम में एसआई रागवेंद्र सिंह एचसीपी जगवीर सिंह कान्स्टेबल कुलदीप सिंह संजीव कुमार नितिन कुमार शिवओम पाठक कमांडेड नरेद्र राणा चालक मनोज अवस्थी रहे।