6 लाख की नकली करेंसी के साथ एसटीएफ ने दबोचा तस्कर

नकली भारतीय करेंसी को बाजार में चलाने की फिराक में था आरोपी

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। स्पेशल टास्क फोर्स ने 6,08,300 रुपये की नकली भारतीय करेंसी के साथ मोहल्ला नोकुआ बर्फ खाने वाली गली रसीदिया मस्जिद थाना कोतवाली जनपद शामली निवासी इमरान पुत्र महबूब को गिरफ्तार किया। एसटीएफ को विगत कुछ समय से सीमावर्ती क्षेत्रों से नकली भारतीय करेंसी लाकर असली करेंसी में बदलने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाए प्राप्त हो रही थीं। अपर पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ) बृजेश कुमार सिंह ने एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ की टीम को अभिसूचना संकलन की कार्यवाही करने के लिए कहा। मेरठ से निरीक्षक प्रशांत कपिल एवं निरीक्षक रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम वांछित एवं इनामियों अपराधी हेतु जनपद शामली में भ्रमणशील थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इमरान के पास नकली भारतीय करेंसी है, जो उसे बाजार में चलाने की फिराक में है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजीव भटनागर को अवगत कराया गया। गिरफ्तार इमरान ने पूछताछ पर बताया कि नफीस पुत्र मुदा निवासी मोहल्ला खर कस्बा व थाना काँधला जनपद शामली उसके पास जाली करेंसी लेकर आया था। उससे कहा था कि यह 01 लाख जाली करेंसी को असली भारतीय करेंसी के 55 हजार में सप्लाई करनी है। इमरान ने यह भी बताया कि वह वर्ष-2008 में नकली करेंसी के मामले में जेल गया था। आरोपी का पिता इकबाल काना का था नजदीकीसूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि इमरान के पिता महबूब के पाकिस्तान में रहने वाले इकबाल उर्फ काना से काफी अच्छे सम्बन्ध थे। इकबाल उर्फ काना पाकिस्तान से नकली करेंसी व अवैध असलाह की भारत में इमरान के पिता महबूब के द्वारा सप्लाई करता था। इमरान का पिता महबूब इन मामलों में कई बार जेल जा चुका है, जिसकी वर्तमान में मृत्यु हो चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन