ट्रेन में आतंकी के सफर करने की सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी में हड़कंप


भास्कर समाचार सेवा
नएलजीबाबाद
।ट्रेन में आतंकी के सफर करने पर सूचना पर नजीबाबादपुलिस, जीआरपी , आरपीएफ में हड़कंप मचा ।
बताते चलें कि हावड़ा एक्सप्रेस में आतंकी होने की सूचना पुलिस को मिली। फोन पर सूचना पर पुलिस मे हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने के बाद रेलवे स्टेशन पर स्थानीय पुलिस जीआरपी व आरपीएफ भारी पुलिस फोर्स के साथ आतंकी की तलाश में सघन तलाशी ली ।रात भर पुलिस आतंकियों को ट्रेनों में ढूंढती रही। सीओ गजेंद्र पाल सिंह, नजीबाबाद कोतवाल राधेश्याम ,आरपीएफ इंचार्ज प्रकाश सिंह नेगी, जीआरपी प्रभारी सुभाष तोमर ,सराय चौकी प्रभारी विकास कुमार ने भारी फोर्स के साथ सघन चेकिंग की। ट्रेन में आतंकी के सफर करने की सूचना झूठी निकलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि ट्रेन में आतंकी के सफर करने की सूचना 112 कंट्रोल से रेलवे को सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई फोन नजीबाद से गुजरने वाली लगभग आधा दर्जन ट्रेनों में आतंकियों की तलाश की गई। सूचना गलत होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली ।थाना इंचार्ज नजीबाबाद राधे श्याम स्टेशन पर चेकिंग में उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें