भंडारे का आयोजन

हल्दौर।गांव शफीपुर हीरा के जंगल में स्थित स्वयंभू बाबा झारखंडी महादेव का एक प्राचीन मंदिर स्थित है। बुधवार को मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के अवसर पर मंदिर के पुजारी बाबा भूपेंद्र सिंह द्वारा हवन पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन कराया गया। मान्यता है कि जो भी भक्त मंदिर में सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है। उसकी मनोकामना पूर्ण होती हैं। मंदिर में आयोजित भंडारे में आसपास क्षेत्र के महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने भारी तादाद में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ कमाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ गजराज सिंह, बाबू राम सिंह, मोहित कुमार, रामपाल सिंह, अवधेश शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।