आवारा सांड ने महिला की पीठ में घुसाया सींग, मौत

जनपद में आवारा पशुओं के कारण 24 घंटे में हुई तीसरी मौत

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। आवारा पशुओं के कारण जनपद में दो दिन के अंदर तीन लोगों की मौत हो गई। दो घटनाएं 24 घंटे के भीतर रोहटा क्षेत्र में हुई। शनिवार की रात्रि बैंककर्मी को आवारा सांड ने पटककर मार डाला तो सोमवार की सुबह एक महिला की पीठ में सींग घुसा दिया। लावड़ क्षेत्र के सोफीपुर मार्ग पर गांव देदुआ के पास बाइक की भिडंत नील गाय से हो गई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। इन घटनाओं से लोगों में आक्रोश पनप रहा है।

सोमवार सुबह यह घटना रोहटा थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर में हुई। नीतू घोड़ा बग्गी का काम करता है। उसके घर में गोवंश बंधे हुए है। ग्रामीणों ने बताया, नीतू की पत्नी गीता पशुओं का चारा लेने के लिए जंगल गई थी। जब वह लौटकर आयी तो उसने देखा आवारा सांड घर में बंधी गाय को परेशान कर रहा है। जब वह सांड को भगाने लगी तो सांड को गुस्सा आ गया और उसने गीता पर हमला बोल दिया। सांड को अपनी ओर भागता देख गीता ने दौड़ लगा दी। सांड ने भाग रही गीता को पीछे से टक्कर मारी और गिरा दिया। सांड ने गीता की पीठ में सींग घुसा दिया। घटना में गीता की रीढ़ की हड्डी टूट गई। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और सांड को भगाया। घायल गीता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन