शहजाद अंसारी
बिजनौर/नगीना। पिछले तीन दिन से कलाखेड़ी रेलवे फाटक पर मैटेरियल कार्गो ट्रेन खड़ी है। जिससे आजाद कालोनी व चार गांवों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नगीना रेलवे स्टेशन के अधीक्षक हरिमोहन मीणा ने बताया कि ट्रेन के ड्राइवर की उपलब्धता न होने के कारण ट्रेन खड़ी है।बताया कि ट्रेन के ड्राइवर की ड्यूटी कंट्रोल रूम द्वारा दूसरी जगह लगा दी गई थी] जिस दूसरे ड्राइवर को भी दूसरी ट्रेन पर भेज दिया गया। नगर पालिका परिषद के आजाद कालोनी वार्ड के सभासद जोगेंद्र सिंह समेत तमाम लोगों ने कालाखेड़ी रेलवे फाटक पर आए दिन कई कई दिनों तक मालगाड़ी खड़े रहने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा रेल विभाग की लापरवाही के कारण यह रेलवे फाटक आजाद कालोनी के लोगों और ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन गया है। स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर ट्रेन के नीचे या डिब्बों के बीच से निकलना पड़ता है। क्योंकि बिजनौर रेलवे फाटक पर अक्सर भयंकर जाम लगा रहता है। इसलिए यह फाटक कालोनीवासियों के लिए ज्यादा सुलभ रहता है। लोगों का कहना है कि यदि रेल विभाग और अफसर ऐसी मालगाडियों को किसी अन्य रेलवे स्टेशनों पर खड़ी करने की व्यवस्था कर दे तो इस समस्या का समाधान हो सकता है।