
– शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस – क्षेत्राधिकारी
भोगांव/मैनपुरी- थाना भोंगाँव के ग्राम आलीपुर खेड़ा क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर की अध्यक्षता में शनिवार डीएवी इण्टर कॉलेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था की बैठक क्षेत्र के विभन्नि पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों के साथ की गई। बैठक में मौजूद लोगों से क्षेत्रधिकारी ने मतदान में शांति और सौहार्द पूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरा सहयोग पुलिस को देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक एक साथ मिलकर ही समाज में व्याप्त बुराईयों को समाप्त कर सकता है।
उन्होंने पुलिस को क्षेत्र में पूरी तरह से अपराध नियंत्रण करने, शराब की तस्करी करने वाले पर अंकुश लगाने, क्षेत्र में अमन चैन व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पब्लिक को सहयोग देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि क्षेत्र में पुलिस और पब्लिक मित्र की तरह काम करेंगे। बैठक में लोगों ने क्षेत्राधिकारी को पूरा भरोसा दिलाया कि अपेक्षित सहयोग दिया जाएगा। इस मौके पर थानाध्यक्ष पहुप सिंह, चैकी इंचार्ज प्रवीण कुमार चैधरी, ग्राम प्रधान नीतू सिंह, अभिमन्यु सिंह, रनवीर शाक्य, प्रमोद सक्सेना, सर्वेश कश्यप, सन्तोष मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।