
मैनपुरी – शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम के द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर-घर भ्रमण कर कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य कराया जाए, हॉट-स्पॉट जोन में कोरोना प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो ताकि संक्रमण का खतरा कम किया जा सके, सभी निगरानी समितियां सक्रिय रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें, आईसीएमआर की गाइडलाइन का अक्षरशः पालेन किया जाए, पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले सिम्टोमेटिक व्यक्तियों की तत्काल, असिम्टोेमेटिक लोगों की 4-5 दिन के उपरांत सैंपलिंग कराई जाए, मास्क का प्रयोग न करने वालों से जुर्माना वसूला जाए, जो दुकानदार कोरोना प्रोटोकाॅल की अनदेखी करे उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाए, मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु गांव-गांव एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए, संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रत्येक वार्ड, गांव में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई करायी जाए, साप्ताहिक रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया जाए।
उक्त निर्देश आयुक्त आगरा मंडल आगरा अनिल कुमार ने कोविड- 19, संचारी रोगों की रोकथाम हेतु आयोजित बैठक की समीक्षा के दौरान देते हुए कहा कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य पूरी गंभीरता से किया जाए ताकि संक्रमण से ग्रसित लोगों का जल्द से जल्द चिन्हित कर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि अब तक जनपद में 672 पॉजिटिव मरीजों के सापेक्ष 6315 कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए सैंपलिंग करायी गई, जिसके आधार पर प्रति पॉजिटिव केस औसतन 09.4 प्रतिशत कांटेक्ट ट्रेस किए गए है, अब तक 25226 व्यक्तियों की सेंपलिंग कराई गई है, जिसमें से आरटी.पी.सी.आर. विधि से 22440, एंटीजन किट विधि से 1933, टूॅनाट विधि से 810 व्यक्तियों की सैंपलिंग कराई गई है, इस पर उन्होंने कहा कि प्रतिदिन एंटीजन किट से कम से कम 500 लोगों की जांच की जाए, दवा व्यवसायियों, दुकानदारों, व्यापारियों, हथठेले वालों, सरकारी कार्मिकों की भी रेंडमतौर पर सैंपलिंग कराकर जांच कराई जाए। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद में मात्र 02 मेडिकल मोबाइल टीमों द्वारा चिकित्सीय परीक्षण किया जा रहा है, अब तक 714 कैंपों का आयोजन कर 4278 सैंपल एकत्र किए गए हैं साथ ही 10940 रोगियों की स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है, इस पर उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मोबाइल मेडिकल टीमों की संख्या बढ़ाई जाए, इस कार्य में विलंब न किया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक 10901 व्यक्तियों के मास्क न लगाने पर चालान कर उनसे 22 लाख, 43 हजार 250 रू का जुर्माना वसूला गया है, जबकि एपीडेमिक एक्ट के प्राविधानों के अंतर्गत 441 वाहनों के चालान कर 01 लाख, 12 हजार 500 रू की धनराशि वसूली गई, इस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जाए, जो लोग मास्क का प्रयोग न करें उनसे जुर्माना वसूला जाए, सभी लोग मास्क का प्रयोग करें ताकि संक्रमण का खतरा कम हो।
आयुक्त आगरा मंडल आगरा में कलेक्ट्रेट में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण भी किया साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वःसहायता समूह द्वारा बनायी गई राखियों, मास्क के स्टॉल का भी फीता काटकर उद्घाटन किया।
बैठक में जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडय, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, संयुक्त विकास आयुक्त अशोक बाबू मिश्र, नोडल अधिकारी ईश्वरचंद, अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उप निदेशक सांख्यिकी नवीन चतुर्वेदी, अपर जिला अधिकारी बी.राम, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ए.के. पांडेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।