सीआईएसएफ के कड़े घेरे में स्ट्रांग रूम, किसी को भी जाने की मनाही, 24 घंटे कड़ी सुरक्षा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षणकानपुर। कानपुर की सभी 10 सीटों पर हुए मतदान के बाद अब ईवीएम की कड़ी सुरक्षा की जा रही है। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम नेहा शर्मा ने नौबस्ता गल्ला मंडी का निरीक्षण किया। ईवीएम की सुरक्षा में 4 वॉच टॉवर बनाए गए हैं। स्ट्रांग रूम के 100 मीटर के दायरे को सीआईएसएफ को सौंपा गया है। इसके बाद पुलिस का घेरा तैयार किया गया है। 100 मीटर के अंदर किसी को भी जाने की परमीशन नहीं है।डीएम ने बताया कि सभी स्ट्रांग रूम की लगातार 24 घण्टे कड़ी सुरक्षा की जा रही है। सीसीटीवी के जरिए पल-पल की मॉनिटरिंग की जा रही है। चारों तरफ बैरिकेडिंग लगी हुई है जिसके पुलिस निगरानी कर रही है। मंडी के बहारी चारों तरफ लगातार पुलिस फोर्स द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है।स्टैटिक मजिस्ट्रेट की लगाई गई ड्यूटीनवीन गल्ला मंडी में मतगणना के दिन तक रोजाना निरीक्षण किए जाने के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। एसडीएम घाटमपुर, बिल्हौर,नर्वल के पर्यवेक्षण में स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निगरानी के लिए लगाया गया है। 24 घंटे सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक,दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक और रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें