यूपी के कोरोना ब्लास्ट मेरठ में 16 नए कोरोना केस मिलने से हड़कंप

मेरठ । जिले में बुधवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। एक ही दिन में 16 नए मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा है।


सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि बुधवार को मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती 79 वर्षीय पूर्व सैनिक और 60 वर्षीय ब्रह्मपुरी निवासी महिला की मौत हो गई। जिसके बाद अब जिले में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 30 हो गया है। बुधवार को 157 सैंपल में से 16 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें ब्रह्मपुरी निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति और पूर्वा इलाही बख्श निवासी 42 वर्षीय मृतका भी शामिल है।


इसी के साथ जागृति विहार निवासी 17 वर्षीय किशोर, चैपल स्ट्रीट निवासी 30 वर्षीय युवक, खरखौदा निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग, पूर्वा महावीर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, ब्रह्मपुरी निवासी 29 युवक और 38 वर्षीय एक महिला शामिल हैं। वहीं, गांधीनगर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, बागपत गेट निवासी 35 वर्षीय युवक, जगदंबा हॉस्पिटल में कार्यरत एल ब्लॉक शास्त्री नगर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, अस्थायी जेल में बंद जसोरा निवासी 25 वर्षीय युवक और ललियाना निवासी 29 वर्षीय बंदी सहित 55 वर्षीय युवक और 48 वर्षीय व्यक्ति दो व्यक्तियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिसके बाद मेरठ जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 473 हो गया है। इनमें से 30 मरीजों की मौत हो चुकी है। 326 को अब तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, जिले में कोरोना के अब 117 सक्रिय केस हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें