‘माई वोट डे, माई वैलेनटाइन डे’ थीम पर छात्रों ने किया पैदल मार्च

75 प्रतिशत प्लस के साथ 23 को मतदान की अपील

भास्कर न्यूज

बांदा। विधानसभा सामान्य चुनाव के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रायोजित स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जनपद के सभी मस्त तहसीलों समेत जिला मुख्यालय के पं.जेएनपीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके बाद ‘माई वोट डे, माई वैलेनटाइन डे’थीम पर एक हजार छात्र-छात्राओं के साथ मतदाता जागरूकता के लिये डीजे एवं बैंडबाजे तथा मतदाता जागरूकता स्लोगन के माध्यम से पैदल मार्च कर 75 प्रतिशत प्लस मतदान की अपील की।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को सोमवार को एक बार फिर भारत निर्वाचन आयोग के प्रायोजित स्वीप कार्यक्रम के तहत पं.जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। एक हजार से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं ने पैदल मार्च किया। पैदल मार्च महाराणा प्रताप चौराहे से जिला अस्पताल, स्वराज कॉलोनी, जेल रोड, पेट्रोल पंप होते हुए संकट मोचन मन्दिर के सामने जहीर क्लब ग्राउंड में संपन्न हुआ। पैदल मार्च में पं.जेएनपीजी कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, आदर्श बजरंग इण्टर कॉलेज, डीएवी इण्टर कॉलेज, आर्य कन्या इण्टर कॉलेज, भगवती प्रसाद बालिका ओमर कॉलेज, सरस्वती विद्या मन्दिर केनपथ एवं अतर्रा चुंगी, एनसीसी कैडेट के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बुंदेलखंड के आल्हा गीतों व भजन-कीर्तन के माध्यम से भी 75 प्रतिशत से अधिक मतदान करने की अपील की गयी। इस दौरान एक भव्य उत्सव का माहौल रहा। इसके बाद पं.जेएनपीजी कॉलेज के प्रेक्षागृह में महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने मतदान गीत एवं नुक्कड़ नाटक तथा राजकीय बालिक इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने लोकतंत्र का पावन त्योहार आ गया, चलो सब साथ चलेंगे की प्रस्तुति देते हुए 23 फरवरी को मतदान की अपील की। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी बच्चे अपनी पढाई-लिखाई पर विशेष ध्यान दें। संकट मोचन हनुमान से प्रार्थना की, कि वे अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त करें और अपने देश को विकास पथ की ओर अग्रसर करें। कहा कि हमारा देश संपूर्ण विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और इस लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत आम जनता है जिसे हम मतदाता भी कहते हैं। हम सब लोग ही लोकतंत्र का भविष्य तय करते हैं। इसीलिए देश के हर नागरिक को जागरूक होकर सही नेता का चुनाव करना चाहिए। इस लोकतंत्र के महापर्व में सभी आगे आकर मतदान करें और अपने पास-पडोस, नाते-रिश्तेदारों एवं अपने प्रियजनों को 23 फरवरी को मतदान करने हेतु प्रेरित करें। कार्यक्रम प्रेक्षक राणेन्डू सरकार, पुलिस प्रेक्षक उज्जवल भौमिक, प्रेक्षक हर्षदीप श्रीराम काम्बले, संजीव कुमार, अशोक कुमार, विनीता एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट