विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।सन शाइन पब्लिक स्कूल फजलपुर तबेला नजीबाबाद में दो वर्गों में राखी और ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम वर्ग में कक्षा 3th से 5th तक और दूसरे वर्ग में कक्षा 6th से 12th के विद्यार्थियों ने भाग लिया। राखी मेकिंग में Ist स्थान पर आयुषी कक्षा 5th, 2nd स्थान पर फरहान कक्षा 5th or 3rd स्थान पर दिव्या कक्षा 3rd प्राप्त किया और ग्रीटिंग मेकिंग में I St स्थान अयान कक्षा 4th,2nd स्थान पर स्वेता0कक्षा 4th or 3rd स्थान पर हिमेश कक्षा 5th प्राप्त किया।इसके अलावा तृषा,आर्यन, अनाम,आराध्य, निनम आराव ओर हिफ्जान आदि ने भाग लिया। इसी प्रकार दूसरे वर्ग में राखी मेकिंग में Ist स्थान पर कसीश कक्षा 7th,2nd स्थान पर अलिसा कक्षा 9th और 3rd स्थान पर नोरीन कक्षा 8th प्राप्त किया ग्रीटिंग मेकिंग में Ist स्थान चांदनी कक्षा 6th,2nd स्थान पर सोफिया कक्षा 10th ओर 3rd स्थान पर रीत कक्षा 6th प्राप्त किया ।इसके अलावा सगुन,नव्या,काजल, माहिरा आदि सभी ने प्रतियोगिता में बड़ चढ़ कर भाग लिया ।भाग लेने वाले विद्यार्थियों को जल्द ही समनित किया जाएगा। विद्यालय के एमडी विनोद मित्तल, प्रधानाचार्य आलोक अग्रवाल तथा शिक्षिकाएं अनु सिंघल,नीलम पारुल,पिंकी शर्मा, हिमानी,निधि गुप्ता,नरेंद्र कुमार,मोनिका शर्मा मोनिका चौधरी,रेनू,सुरभि,माधवी वर्मा,पुनम,वासु,ओर स्वीटी आदि शिक्षिकायें उपस्थित रहें।।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक