छात्र-छात्राओं ने एक हजार मास्क बनाकर किया सहयोग

कैसरगंज/बहराइच l कोरोना वायरस संक्रमण दिनों दिन तीव्र गति से बढ़ता जा रहा है। इससे बचने के लिए हम सभी को 2 गज की दूरी बनाते हुए अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाना आवश्यक है ।अब सुरक्षित रखना है तो हमें मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा क्योंकि अब हमारे जीवन का अंग बन चुका है।

यह बातें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा0 शैलजा  दीक्षित ने बताते हुए कहा कि मेरा मास्क  मेरी शान अभियान में  परमहंस पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने  एक हजार मास्क  अपने पॉकेट मनी से बनाकर जमा किया है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीक्षित ने बताया कि महाविद्यालय मे मेरा मास्क मेरी शान कार्यक्रम के अंतर्गत मास्क बैंक की स्थापना की गयी है जिसके माध्यम से जरूरतमंदो को मास्क वितरित  किये जायेगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें