विवेचना में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक निलंबित


भास्कर समाचार सेवा।

बिजनौर।थाना कोतवाली शहर पर तैनात उ0नि0 दीपक कुमार द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतने के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगर से प्राप्त आख्या के आधार पर पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर ने उ0नि0 दीपक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है । उ0नि0 दीपक कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गयी है ।
पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को चेतावनी दी गई है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें