सब इंस्पेक्टर, दो हेड कॉन्स्टेबल एवं एक कांस्टेबल सस्पेंड

एक सब इंस्पेक्टर ,एवं पीआरवी 2154 पर तैनात दो हेड कॉन्स्टेबल व एक कांस्टेबल को किया गया निलंबित

एमजे चौधरी

गाजियाबाद। एसएसपी मुनिराज का पुलिसकर्मियों के खिलाफ लापरवाही बरतने पर कड़ा प्रहार। कार्य में लापरवाही बरतने पर एक सब इंस्पेक्टर 2 हेड कांस्टेबल और 1 कन्स्टेबल को किया गया सस्पेंड। दरअसल एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सब इंस्पेक्टर अभिमन सिंह चौकी प्रभारी दयानन्दनगर थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद के विरुद्व  7 मार्च 2022 को प्रभारी एसएसपी जनपद गाजियाबाद द्वारा स्कीम एबीसी के अन्तर्गत अपने अपने थाना, चौकी क्षेत्र मे सघन चैकिंग करने के निर्देश दिये जाने पर भी इनके चौकी क्षेत्र मे अज्ञात बदमाशो द्वारा ज्वैलर्स शॉप पर लूट करने का प्रयास किया गया था एवं लूट का विरोध करने पर दुकान मालिक के पुत्र विकास पर फायर किया जिससे विकास के पेट मे गोली लगने से गम्भीर रुप से घायल होने व बदमाश अपनी स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गये थे। जिससे स्पष्ट है कि इनके द्वारा अपने चौकी क्षेत्र मे चैकिंग के दौरान लापरवाही बरती गयी है। जिसके कारण बदमाश गम्भीर घटना को अंजाम देकर फरार होने मे सफल हो गये थे। वही दूसरी तरफ पीआरवी 2154 पर तैनात पुलिसकर्मियों हेड कॉन्स्टेबल 637 सुखवीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल 1472 ज्ञानेन्द्र सिंह व कॉन्स्टेबल चालक राजकुमार के विरुद्व ” दि0 07.04.22 की प्रात एसएसपी जनपद गाजियाबाद द्वारा अपने पीआरओ के साथ आरडीसी गेट के सामने थाना कविनगर थाना के अंतर्गत निरीक्षण कर रहे थे कि चैकिंग की गई । चैकिंग के दौरान पीआरवी 2154 अपने निर्धारित ड्यूटी की लोकेशन पर ना होकर आरडीसी गेट थाना कविनगर के सामने थी। तथा इनके द्वारा अवैधानिक रुप से पिक-अप वाहनो को रोककर चैकिंग कर अवैध वसूली किये जाने के आरोप संज्ञान मे आये है ।
इनके द्वारा अपने कर्तव्य पालन मे घोर लापरवाही, उदासीनता, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के फलस्वरुप  आमजनमानस मे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है । उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ द्वारा सब इंस्पेक्टर अभिमन सिंह चौकी प्रभारी दयानन्दनगर थाना सिहानी गेट एवं पीआरवी 2154 पर तैनात पुलिसकर्मियों हेड कॉन्स्टेबल 637 सुखवीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल 1472 ज्ञानेन्द्र सिंह व कॉन्स्टेबल चालक राजकुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके विरुद्ध विभागीय जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें