दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में सुभाष चंद्र बोस को याद किया गया

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद।दयाल महिला महाविद्यालय में आजाद हिंद फौज की स्थापना करने वाले वीर बलिदानी भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 125 में वर्षगांठ पर कोलकाता सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में सुभाष चंद्र बोस की राजनीतिकयात्रा तथा सम्पूर्ण जीवन शैली पर आधारित रोचक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर अपनी बौद्धिकता का परिचय दिया साथ ही उन्हें छतरी, कैप, की- रिंग,व बैज देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो ०रेनू वर्मा ने टीम के सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत, वंदन, अभिनंदन कर उनके कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। जय हिंद अभियान की टीम के सदस्यों में बेस्ट मोबाइल वैन के कोऑर्डिनेटर विनोद शूटर, तथा उनके सहयोगी सतीश कुमार, सौरभ, संजीव, दयाशंकर ने अहम भूमिका अदा की।
इस अवसर पर डॉ,निशा अग्रवाल,डॉ रंजना राजपूत, डॉ विनीता यादव, डॉ प्रेमलता, डॉ माधवी सिंह, डॉ अंजू गोयल, डॉ कंचन जैन, डॉ निधि गुप्ता,प्रगति दुबे सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले