
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद ।कोहरे में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए द्वारिकेश चीनी मिल बुंदकी प्रबंधन ने गन्ना ढुलान कार्य पर लगे सभी प्रकार के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान शुरू किया है। सीओ नगीना शुभ सूचित ने मिल यार्ड में खड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर अभियान की शुरुआत की।
कोहरे का आगाज होने पर द्वारिकेश चीनी मिल बुंदकी प्रबंधन ने मिल में गन्ना ढुलान कार्य पर लगे सभी प्रकार के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य शुरू किया। मंगलवार को अभियान की शुरुआत करते हुए सीओ नगीना शुभ सूचित ने थानाध्यक्ष नगीना देहात रविंद्र सिंह भाटी, द्वारिकेश नगर पुलिस चौकी प्रभारी आशीष दुहान व मिल के मुख्य महाप्रबंधक (गन्ना प्रशासन) रमेश परशुरामपुरिया और मुख्य गन्ना प्रबंधक यशपाल सिंह के साथ मिल में गन्ना आपूर्ति करने आए मिल यार्ड में खड़े ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रिपलर व ट्रक समेत सभी प्रकार के गन्ना ढुलान कार्य पर लगे वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये। सीओ नगीना शुभ सूचित व मुख्य महाप्रबंधक (गन्ना प्रशासन) रमेश परशुरामपुरिया ने मिल यार्ड में उपस्थित किसानों व वाहन चालकों को बताया कि कोहरे और रात के समय संभावित सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यह रिफ्लेक्टर कारगर साबित होते हैं। उन्होंने वाहन चालकों से अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगवाने और उनसे इस अभियान में सहयोग करने की अपेक्षा की। इस अवसर पर गन्ना अधिकारी अमीचंद व जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहें।