
नजीबाबाद। किसान सहकारी चीनी मिल प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत मिल गेट पर एक अभियान चलाकर मिल को गन्ना आपूर्ति करने वाले ट्रैक्टर /ट्राली/ ट्रैक पर रिफ्लेक्टर रेड फ्लैग लगाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मिल परिसर के केन कार्ड में बाइक क्रय केंद्रों से गन्ना लाने वाले ट्रैक्टर/ ट्राली/ट्रक आदि पर रिफ्लेक्टर रेड फ्लैग लगाए गए.! इस संबंध में मिलकर मुख्य गन्ना अधिकारी डॉ एसएस ढाका,ने बताया कि चीनी मिल नजीबाबाद क्षेत्र में कई गन्ना क्रय केंद्र आते हैं ,इसके अलावा बड़ी संख्या में किसान सीधे मिल गेट पर ट्रैक्टर ट्राली व अन्य वाहनों से गन्ना आपूर्ति करते हैं जबकि क्रय केंद्र से ट्रकों के माध्यम से गन्ना भरकर चीनी मिल के केंद्रों में कुछ आया जाता है, ऐसे में बड़ी संख्या में गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली जो रात को सड़कों से होकर चीनी मिल पहुंचते हैं ,इन ट्रकों के तारों के पीछे कोई संकेत गन्ना बड़ा होने के कारण नजर नहीं आता, इसको ध्यान में रखते हुए चीनी मिल नजीबाबाद ने इस बार गन्ने से भरे ट्रकों के पीछे लाल कपड़े वाली रिफ्लेक्टरलगाने का अभियान शुरू किया है! श्री आर एस ढाका, ने बताया कि चीनी मिल में गन्ना नाले वाले प्रत्येक वालों पर लाल कपड़ा पीछे बांदा होगा और उस पर ट्रैक्टर भी लगाने होंगे जो दूर से भी पीछे चलने वाले वाहन चालकों को दिखाई देगा जिससे कोरे और रात के समय संबंधी सड़कों पर होने वाले हादसों को अंकुश लगाने के लिए यही रिफ्रैक्टर बहुत कारगर साबित होंगे। इस अवसर पर चीनी मिल हल्का के सब इंस्पेक्टर आशीष पुनिया ने कहा कि जो वाहन या कृषक रिफ्लेक्टर नहीं लगाएंगे ,तोपुलिस उनको यातायात सुरक्षा अधिनियम के तहत चालान काट देगी ,जिसकी पूरी जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी।आई एसआई आशीष पुनिया के अलावा इस मौके पर पुलिस विभाग के सीताराम, सहदेव ,प्रदीप , देवदत्त के अलावा गन्ना विभाग के रविंद्र कुमार पवन कुमार बैलगाड़ी कांटा टोल क्लर्क धर्मपाल सिंह, ट्राली कांटा के तोल लिपिक उदय पाल सिंह, प्रेमसागर, के अलावा विजेंदर सिंह, सुरक्षा गार्ड देव चंद सैनी, प्रधान प्रबंधक सुखबीर सिंह ,मुख्य गन्ना अधिकारी एसएस डाका आदि उपस्थित रहे।सा