निर्धारित समय में भुगतान न होने पर भाकियू करेगी तालाबंदी
मिल मुख्य महाप्रबंधक ने धरना स्थल पर दिया आश्वासन
भास्कर समाचार सेवा
गढ़मुक्तेश्वर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में धरना दिया। इससे पहले सभी पदाधिकारी ट्रैक्टर से सवार होकर बहादुरगढ़ के सलारपुर से मार्च करते हुए आए।धरने देने वाले पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर तालाबंदी करने की चेतावनी दी। धरने पर बैठे पदाधिकारी अपनी मांगों को पूरा करने के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को बुलाने की मांग की।
धरने के दौरान युवा मोर्चा मंडल के अध्यक्ष जीते चौहान ने कहा कि चीनी मिल बंद हुए एक माह से अधिक का समय हो गया है। लेकिन मिल की ओर से किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं किया जा रहा है। किसानों की फसलों को बेसहरा पशु नष्ट कर रहे है। दो किसानों की पशुओं की टक्कर से मौत हो गई है। सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशु़ओं से जान जोखिम में डाली जा रही है। सरकार ने किसानों के नलकूप पर बिजली फ्री करने के आदेश दिए, लेकिन ऊर्जा निगम के अधिकारियोंं की ओर से किसानों के नलकूप पर मीटर लगाए जा रहे है, जिसको संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। तहसील में धरना होने की सूचना पर एसडीएम अंकित कुमार वर्मा, सीओ आशुतोष शिवम् पहुंच गए। यहां उन्होंने चीनी मिल मुख्य प्रबंधक करण सिंह, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता गोतम को माैके पर बुला लिया। मौके पर पहुंचे करण सिंह ने कहा कि किसी कारण वंश से भुगतान होने पर विलंब हो रही है, स्थिति अब सुधार में है। इसलिए 30 जून तक मिल की ओर से किसानों को 50 करोड़ का भुगतान कर दिया जाएगा। वहीं ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता ने कहा कि किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाने के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा। वहीं एसडीएम ने कहा कि बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए आदेश जारी कर दिए गए है। शीघ्र ही क्षेत्र के बेसहारा पशुओं को पकड़ लिया जाएगा।
इस दौरान मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी, बबली त्यागी, बिट्टू चौहान, पिंटू चौहान, सुनील कुमार, महीपाल सिंह, अनुज कुमार, सेवाराम, रणवीर सिंह, प्रेमपाल, सुनील, विकास कुमार, जीतू, धर्मपाल आदि मौजूद रहें।