गन्ना समितियों की ऑनलाइन सदस्यता को गन्ना विभाग चलाएगा अभियान: डीसीओ

पीलीभीत। जिला गन्ना अधिकारी ने गांव बढ़ेपुरा में निरीक्षण किया और किसानों से गन्ना समितियां की ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण करने का अनुरोध किया है।

गन्ना विकास परिषद बीसलपुर पीलीभीत के ग्राम बढ़ेपुरा मे कृषक सर्वेश कुमार पुत्र सोहन पाल के प्लाट का सर्वे किया गया। निरीक्षण के दौरान ख़ुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी की मौजूदगी में प्लाट की माप हुई। पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण  क्रमशः 28 मीटर, 30 मीटर , 43 मीटर एवं 47 मीटर  रहा। गन्ना क्षेत्रफल 0.133 हेक्टेयर अनुभव सर्वे कर्मी ने दर्ज किया गया था। इसी प्लॉट की क्रॉस जाँच फीते से नाप हुई तो गन्ना क्षेत्रफल में सही मिला।

जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम भार्गव ने किसानो को बताया गया कि पहली बार गन्ना लगाने पर वह गन्ना विकास समिति की ऑनलाइन सदस्य्ता अवश्य ले लें। समिति पर जाने की अवश्यकता नहीं है। नया सदस्य बनने के लिए अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 निर्धारित की गयी है। समिति के विधिक सदस्यो को चीनी मिलो में गन्ना आपूर्ति की सुविधा दी जायेगी। जनपद में 4 गन्ना विकास समितिया है। सहकारी गन्ना विकास समिति पीलीभीत, पूरनपुर, बीसलपुर एवं मझोला।

चीनी मिल पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर एवं बीसलपुर के साथ साथ बरेली जनपद की फरीदपुर चीनी मिल, शाहजहांपुर की निगोही, मकसूदापुर, लखीमपुर जिले की गुलरिया एवं संपूर्णानगर के दो लाख से अधिक गन्ना किसान इन चारो गन्ना विकास समितियों के माध्यम से अपने गन्ने की आपूर्ति विभिन्न चीनी मिलो में करते है।

जनपद के सभी सचिवों व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षको को निर्देश दिये गये है कि वह किसानो को गन्ना समितियों की सदस्यता दिलाने को ग्राम स्तरीय गोष्ठी, पम्पलेट, लीफलेट, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराएंगे। निरीक्षण में धर्मेंद्र दुबे ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीसलपुर,चीनी मिल बीसलपुर के गन्ना विकास निरीक्षक राजवीर सिंह, अमरनाथ द्विवेदी गन्ना किसान सुधीर कुमार, सत्यपाल, मनोज कुमार, कमलेश कुमार, शिव ओम, राम गोपाल, माखन लाल एवं पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें