तालाब में तब्दील हुआ सुजापुर धमेड़ा, डीएम ने लिया संज्ञान

जलभराव के कारण नहीं हो रहीं गांव के युवक युवतियों की शादियां

दैनिक भास्कर/प्रवेंद्र लोधी

बुलंदशहर। अगौता विकास खण्ड का गांव सुजापुर धमेड़ा पिछले कई वर्षो से तालाब में तब्दील हो चुका है। गंदा पानी सड़को पर भरा होने से कैंसर एवं जल जनित रोग पनप रहे हैं। जिसमें कई लोग गंभीर बीमारियों से ग्रस्त होने के कारण जान भी गंवा चुके हैं। दैनिक भास्कर की टीम से वार्ता करते हुए ग्रामीणों ने बताया की पिछले 10 साल से गांव में जल भराव की समस्या से जूझ रहे लेकिन जिम्मेदार अफसर सुध लेने नहीं आए। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गंभीर समस्या की शिकायत डीएम से लेकर सीएम तक से की जा चुकी है बावजूद इसके जिम्मेदार बेसुध हैं। गांव की महिलाओं ने कहा की जल भराव के कारण सुजापुर गांव के युवक युवतियों की शादियां भी नही हो रहीं। ग्रामीणों ने सीएम योगी से भी सड़को पर हो रहे जल भराव से निजात दिलाने की गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने सूचना के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच आख्या मांग डीपीआरओ समेत अन्य अफसरों को मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया है। डीएम की कार्रवाई से ग्रामीणों को गांव के हालात सुधरने की आस जगी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें