सुल्तानपुर : जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में दो जगहों पर हुई 15 लाख की चोरी

जयसिंहपुर-सुलतानपुर। जनपद में चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। चोरों के गिरोह पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। गुरुवार देर रात 2 थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं हुईं। 15 लाख से अधिक के गहने चोर उठा ले गए। फोरेंसिक टीम और पुलिस के अधिकारी जांच कर रहे हैं। हैरत की बात यह है कि पुलिस को यह चुनौती उस समय मिली है, जब ठीक 24 घंटे पहले पुलिस के उच्च अधिकारियों ने चोरी की 17 घटनाओं का खुलासा करते हुए महिला समेत 4 को जेल भेजा था।

पहली वारदात जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के उदयपुर निवासी मनोराम वर्मा के घर को गुरुवार की रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। छत के रास्ते चोर ऊपरी तल पर बने कमरे में घुस आए। अलमारी, अटैची और बक्से का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 15 से 16 लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। घर में रखी 30 हजार की नकदी भी चोर उठा ले गए।

पीडि़त मनोराम के मुताबिक, खटपट की आवाज पर परिजनों की नींद खुल गई, जिससे चोर ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरों तक नहीं पहुंच पाए। रात में ही पीडि़त ने चोरी की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। चोरों ने गांव के ही राम लवट और राम लखन तिवारी के यहां भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। सीओ जयसिंहपुर व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

दूसरी वारदात, गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सिरवारा की है। जहां तरहरा निवासी अफरोज गुरुवार रात परिजनों के साथ खाना के बाद अपने मकान में सो रहे थे। रात करीब 2 बजे उनके घर में चोर घुस आए। चोरों ने घर में रखी 20 हजार की नकदी और चार्जिंग में लगे 5 मोबाइल हैंडसेट पर हाथ साफ कर दिया।

इस बीच खटपट की आवाज पर परिजन नींद से जग गए और उन्होंने गुहार लगा दी। जिस पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। रात में ही ग्रामीणों ने चोरों की तलाश शुरू की तो कुछ दूरी पर उन्हें नीले रंग की अपाचे गाड़ी और पॉलीथिन में कुछ सामान मिले। ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बाइक और सामान को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। थाने से महज ढाई सौ मीटर की दूरी पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें