सुल्तानपुर : जाति कौम की राजनीति में नहीं करती विश्वास, सबका करती हूं भला- मेनका गांधी

सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र के मोतिगरपुर व करौंदीकला ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित समारोह में 3466 लोगों को पीएम आवास स्वीकृति पत्र का वितरण किया।इस अवसर पर श्रीमती गांधी ने मोतिगरपुर में 55 लाख रुपए से निर्मित नाले का लोकार्पण भी किया। सांसद श्रीमती गांधी ने मोतीगरपुर व करौंदीकला में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना कि ‘हर गरीब का हो घर अपना’ यह उत्तर प्रदेश में साकार होता दिख रहा है।

श्रीमती गांधी ने सदर व कादीपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत पारसपट्टी, पड़ेला ,सरैया कमौआ, करौंदीकला शुकुलपुर, हरीपुर, गोपालपुर, नागनाथपुर में न्यायपंचायत स्तर पर प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहाकि मैं हर 15 दिन में क्षेत्र में आती हैं और 3 दिन रहती हूं । 3 दिनों में कोई ना कोई सौगात जरूर देती हैं। उन्होंने बताया कि अबतक 60 हजार लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया है।

प्रधानमंत्री का सपना ‘हर गरीब का हो घर अपना’ यूपी में साकार हो रहा: सांसद

इसके पूर्व श्रीमती गांधी ने अपने आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में आज पहुंचे सैकड़ों फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया।पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद मेनका संजय गांधी ने बताया कि सुल्तानपुर के विकास योजनाओं को लेकर जिले के चारों विधायकों के साथ उनकी मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात में कई योजनाओं के बजट की स्वीकृति मिली है। सांसद ने बताया कि चीनी मिल के जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृत 600 करोड़ रुपए में से 25 करोड़ रुपए की धनराशि आ भी चुकी है।

सांसद ने मोतीगरपुर व करौंदीकला वि•ख• में बांटे 3466 गरीबों को आवास

उन्होंने बताया अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूर्ण करने के लिए भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। श्रीमती गांधी ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह जाति व कौम की राजनीति में विश्वास नहीं करती।उन्होंने जीवन में विकास कार्यों के क्रियान्वन व लोगों की समस्याओं के निस्तारण में कभी भी जाति को आधार नही बनाया। श्रीमती गांधी ने कहा कि जिले में उन्होंने केंद्र सरकार के सहयोग से 40 हजार आवास बढ़वाए है।

सांसद ने केंद्र सरकार के बजट की सराहना की

31 मार्च तक एक लाख 40 हजार आवास वितरित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा शेष बचे हुए बेघरों को भी अप्रैल के बाद आवास मुहैया कराए जाएंगे। उन्होंने ब्लाक प्रमुखों व पार्टी कार्यकर्ताओ से ऐसे गरीबों व बेघरों की सूची बनाने का आह्वान किया जिनको अभी तक आवास नहीं मिला है। श्रीमती गांधी ने केंद्र सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट की भी सराहना की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें