सुल्तानपुर : कोतवाली देहात थानाध्यक्ष ने साइबर क्राइम दिवस पर लोगों को किया जागरूक

सुल्तानपुर। प्रत्येक महीने के प्रथम बुधवार को मनाए जाने वाले साइबर जागरूकता दिवस की कड़ी में मई महीने के पहले बुधवार को कोतवाली देहात अंतर्गत स्थित अहिमाने बाजार के पंचायत भवन में साइबर जागरूकता दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें कोतवाली देहात थानाध्यक्ष गौरीशंकर पाल ने उपस्थित व्यापारियों एवं अन्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के युग में लोगों को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है। साइबर अपराधी विभिन्न हथकंडे अपनाकर लोगों को ठगने का काम करते हैं। लोगों को पता तब चलता है जब वह उसके शिकार हो जाते हैं।

थानाध्यक्ष ने कहा कि साइबर अपराधी कभी एटीएम बदलकर, कभी फेसबुक के माध्यम से अथवा मोबाइल में तरह तरह के मैसेज भेज कर लोगों को लाटरी जीतने का सपना दिखाकर अपना शिकार बनाते रहते हैं। ऐसी स्थिति में लोगों को जागरूकता का परिचय देते हुए कभी साइबर क्राइम का शिकार होने पर सर्वप्रथम संबंधित बैंक को सूचित करते हुए अपने खाते को बंद कराने के उपरांत तत्काल साइबर क्राइम पुलिस को सूचना देना चाहिए। जिससे पुलिस मामले की तहकीकात कर अपराधियों तक पहुंच सके और उन्होंने क्षेत्र में हो रहे छोटे-मोटे मामलों और जमीनी विवाद से सम्बन्धित मामलों से लोगों को दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों को स्थानीय स्तर पर अधिकतर मामले को निपटा कर समस्याओं का निदान कर लेना चाहिए।

कोर्ट कचेहरी के चक्कर में पड़ने से केवल समय और धन की बर्बादी ही होती है। जिसमें देखने में तो एक पक्ष जीतता है और दूसरा पक्ष हारता है। लेकिन दोनों ही अपने विकास से कोसों दूर चले जाते हैं और न्याय के रूप में मिलता है सिर्फ एक कागज का टुकड़ा। इस मौके पर प्रधान रामराज वर्मा, दीपचंद जायसवाल व अंजनी कुमार मिश्र, रामशंकर गुप्ता, हरिशंकर गुप्ता, दिनेश कुमार अग्रहरि, निखिल कसौधन, अशोक कुमार सिंह, राजकुमार मिश्र, विनोद जायसवाल सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें