सुल्तानपुर : पेड़ से लटकता मिला शिक्षक का शव, मचा हड़कंप

जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब हलियापुर बेलवाई मार्ग पर एक गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक शिक्षक का शव नायलॉन की रस्सी से यूकेलिप्टस के पेड़ पर लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाकर परिजनो को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचे मृतक के रिश्तेदारों के सामने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं रिश्तेदारों ने हत्या की आशंका जताई है।

घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के हलियापुर बेलवाई राजमार्ग के बगल स्थित बिरसिंहपुर सौ बेड अस्पताल के पास की है। जहां बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने यूकेलिप्टस के पेड़ पर एक शव को लटकते पाया। फंदे से लटकते मिले शव की खबर क्षेत्र में सनसनी की तरह फैल गई और धीरे धीरे लोगो की भीड़ इकट्ठा होने लगी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना बिरसिंहपुर चैकी इंचार्ज अरविंद कुमार को दी। सूचना पर पहुंचे चैकी इंचार्ज ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतार कर शव की शिनाख्त की।

चैकी इंचार्ज ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों और जयसिंहपुर कोतवाली को दी। सूचना मिलते ही अपने हमराहियो के साथ पहुंचे जयसिंहपुर कोतवाल अजय कुमार द्विवेदी ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के रिश्तेदारों के सामने पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही रिश्तेदार हत्या की आशंका जता रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की शिनाख्त अंबेडकरनगर जिले के टांडा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर साबुकपुर हुसैनपुर गिरंट गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद राजभर (50) पुत्र बिरजू के रूप में हुई। जो सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल कटाट में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है। एक महीने बाद शासन के निर्देश पर विद्यालय गुरुवार से आरंभ होना सुनिश्चित हुआ था। लेकिन उससे पहले ही राजेंद्र की विद्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें