सुल्तानपुर: महिला ग्राम पंचायत सदस्य की हत्या, केस दर्ज

बल्दीराय-सुल्तानपुर। खेत गई महिला ग्राम पंचायत सदस्य की बीती रात घर से 500 मीटर दूर शव मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पति की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।फ सूचना पर पहुंची पुलिस ने जंगल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम में भेजा है। एसपी सोमेन वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

घर से पांच सौ मीटर दूर स्थित जंगल में मिला शव

बल्दीराय थानाक्षेत्र के पूरे गंगा पांडे मजरे महुली गांव निवासी शिवलाल की पत्नी सुमन 52वर्ष ग्राम पंचायत सदस्य के साथ समूह भी चलाती थी। मंगलवार को ब्लॉक से लौटी तो पति शिवलाल व पुत्र दिनेश निमंत्रण में गये हुये थे। उसका मोबाइल डिस्चार्ज था उसने मोबाइल बहू को पकड़ाया और खुद खेत टहलने के लिये निकल गई। घंटों जब वो वहां से नहीं लौटी तो बहू ने पति को फोन पर इसकी जानकारी दिया। मृतका के पुत्र दिनेश ने बताया कि हम लोग वहां से जल्दी लौटकर आये। पापा खेत गये वो नहीं मिली।

फिर हम और पापा जंगल में गये लेकिन वहां भी वो नहीं दिखाई दी। इसके बाद जब गांव के दस लोगों को लेकर तलाश किया तो जंगल में शव मिला है। उसने बताया कि जमीनी विवाद चल रहा था। घटना की सूचना होने के बाद पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, एडिशनल एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय रमेश, थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेन्द्र बहादुर सिंह, पारा चैकी इंचार्ज शेखर सोनकर मौके पर पहुंचे।

पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल करते हुये शव को पोस्टमार्टम में भेजवाया है। क्षेत्राधिकारी रमेश ने बताया कि पति की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्राधिकारी ने यह भी बताया कि मृतक महिला के सिर पर डंडे या पत्थर मारकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें