ओमसन पब्लिक स्कूल में समरकऐप का हुआ समापन


भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर।

दिल्ली मेरठ रोड स्थित ओम सन पब्लिक स्कूल मे समरकैंप 2023 का समापन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कैंप कक्षा तीन से आठ के बच्चों के लिए 22.05.23 से 31.05.23 तक आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय किसान संगठन के प्रदेश महासचिव प्रेम सिंह रहे। मुख्य अतिथि एवं स्कूल प्रबन्धक अशोक गुप्ता ने माँ सरस्वती एवं श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया। कार्यक्रम के आरंभ मे दस दिन से आयोजित समर कैंप मे विभिन्न एक्टिविटीज़ योगा, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्केटिंग, क्रिकेट, डांस मे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। योगा मे स्पर्श, इंग्लिश स्पीकिंग मे चेतना, आर्ट एंड क्राफ्ट मे भव्या एवं वान्या, डांस मे अदिति रावत, क्रिकेट मे जूनियर वर्ग मे लक्की इलेवन, सीनियर वर्ग मे गेम चैंजर टीम, स्केटिंग मे उत्कर्ष का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। मुख्य अतिथि ने अपने संदेश मे बताया कि छात्रो को दबाव मे न रहकर अपनी रुचि के अनुसार पढ़ाई करनी चाहिए तभी वे जीवन मे सफल हो सकते है। मंच का संचालन स्कूल अध्यापिका शिवि कपिल ने किया। स्कूल प्रबन्धक अशोक गुप्ता जी ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और बच्चों के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की तथा उन्हे ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रितु दास, छाया गुप्ता, परमेश शर्मा, प्रवेश त्यागी, रजनी, ज्योति, रश्मि माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें