सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में समर कैंप के आयोजन का शुभारंभ किया गया

भास्कर समाचार सेवा

शिकोहाबाद। तहसील के अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विद्यालय ‘सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल’ शिकोहाबाद में दिनांक 22.05.2023 दिन सोमवार को विद्यार्थियों को बहुप्रशिक्षित एवं बहुमुखी प्रतिभा का धनी बनाने के लिए समर कैंप का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन जयपुरिया स्कूल शिकोहाबाद के निर्देशक एवं जे एस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव जी एवं विद्यालय की निर्देशिका डॉ गीता यादव जी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जयपुरिया स्कूल के बच्चों का भविष्य संवारने का सुंदर कार्य हो रहा है। इस समर कैंप में सभी बच्चों को भाग लेना चाहिए और अपनी प्रतिभाओं का विकास करना चाहिए। कैंप का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या एकता शर्मा जी एवं देश के विभिन्न राज्यों से आए विद्यालय में कार्यरत अनुभवी प्रशिक्षक, कोच व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से हो रहा है। इस समर कैंप में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न खेलों और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खेल और कार्यक्रमों को इनडोर और आउटडोर गेम्स में बांटा गया है। समर कैम्प का समय सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक रखा गया है। प्रातः कालीन बेला में 6:30 बजे से योग शिक्षक द्वारा बच्चों को योग शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके पश्चात विभिन्न कार्यक्रमों के इंचार्ज एवं उनके सहयोगी शिक्षकों द्वारा बच्चों को अलग-अलग कार्यक्रम का आनंद कराया जाता है। खेल में क्रमशः म्यूजिक, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्रामेटिक, कुकिंग विदाउट फायर, सॉफ्ट टॉयज मेकिंग, साइंस क्लब, मेहंदी , स्विमिंग,कैटवॉक, आदि शामिल किये गये हैं, जिसका आनंद बच्चे खूब ले रहे हैं। इस समर कैंप से बच्चों की वैयक्तिक प्रज्ञा निखरेगी एवं उनका सर्वांगीण विकास होगा, इसी उम्मीद के साथ सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल शिकोहाबाद बच्चों के अग्रिम भविष्य की कामना करता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले