मानव तस्करी रोधी ईकाई के कार्यालय का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन

भास्कर न्यूज, मिर्जापर।

रविवार को पुलिस लाइन मीरजापुर में मानव तस्करी रोधी ईकाई (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) के कार्यालय का उद्धाटन पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा फिता काटकर किया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस ईकाई का उद्घाटन करने के बाद इसकी उपयोगिता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मानव तस्करी रोधी ईकाई जनपद में मानव तस्करी के मामले के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करेगी, मानव तस्करी गैरकानूनी है।

इस धंधे से जुड़े व्यक्ति शारीरिक शोषण, देह व्यापार, बंधुआ मजदूरी के लिए मानव तस्करी करते हैं। वे ज्यादातर गरीब परिवारों के बेटे-बेटियों को झांसे में लेकर उनकी तस्करी करते हैं। ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्तियों की धर-पकड़ के लिए मीरजापुर की मानव तस्करी रोधी ईकाई कार्य कर रही है। बाल अपराध रोकना भी पुलिस के प्रयास में शामिल है। इस ईकाई के लिए ही कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें