भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक बिजनौर ने 2 दिन पूर्व नगीना देहात थाने में हार्डवेयर व पेंट व्यवसाई के घर हुई डकैती, गैंगरेप की घटना का पर्दाफाश किया।मंगलवार को नगीना देहात थाना के रायपुर सादात में पेंट व्यवसाई की गैर मौजूदगी में अज्ञात बदमाशों ने उसके घर में घुसकर लाखों की डकैती व उसकी पत्नी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। डकैत होने उसकी पत्नी को नशीला पदार्थ सुंघा कर उसके साथ गैंगरेप किया था। यही नहीं उन्होंने इसके साथ-साथ वहीं पर शराब भी पी थी तथा उसकी पत्नी के शरीर को अनेक स्थानों पर सिगरेट से दागा भी था।व्यापारी के घर से डकैत 25 तोले सोना, 2 किलो चांदी, डेढ़ लाख रुपया कैश, एलसीडी , स्कूटी नगदी जेवरात सहित लगभग 50 लख रुपए का माल लूट कर ले गए थे।बदमाश जाते समय व्यापारी की पत्नी को बेहोशी की हालत में एक कमरे में बंद करके छोड़ गए थे। बताया जाता है कि व्यवसाई अपनी मां को दवाई दिलाने के लिए बच्चों के साथ बाजार गया हुआ था उसकी गैर हाजिरी में यह घटना हुई थी।रात्रि में लगभग 8:30 बजे जब वह बाजार से वापस लौटा तो उसे घटना का पता चला। व्यापारी के अनुसार व्यापारी के अनुसार देर सायं काल पांच बदमाश छत के रास्ते से घर में घुसे उन्होंने घर में घुसते ही मेरी बीवी को कब्जे में ले लिया और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए घटना को अंजाम दिया।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल फॉरेंसिक लैब की टीम घटनास्थल पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। घटना की खबर जनपद में जंगल की आग की तरह फैल गई। पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन, डीआईजी मुरादाबाद घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। होने व्यापारी को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई में पुलिस की लापरवाही को देखते हुए तत्काल थाना अध्यक्ष रायपुर देहात को सस्पेंड कर दिया था।विधायक बढ़ापुर क्षेत्र सुशांत कुमार भी व्यापारी के घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना देते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों के अनुपालन में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 2 दिन में घटना का पर्दाफाश कर दिया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पुष्पेंद्र चौधरी पूर्व में किरतपुर में रहता था और अध्यापक था तथा पीड़िता भी अध्यापक थी। दोनों में आपस में प्रेम संबंध थे। पीड़िता ने यह फोन करके उसे बुलाया था और सभी सामान उसके सुपुर्द किया था। उन्होंने विवाहिता के साथ दुष्कर्म की घटना पर बोलते हुए कहा कि पर बोलते हुए कहा कि अभी तक की जांच में इस प्रकार की कोई बात सामने नहीं आई है। मामले की हर तरीके से जांच की जा रही है।