सोन नदी में खनन के लिए लगी रोक पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे

सोनभद्र ।  सोन नदी में बालू खनन पर रोक लगाने के दिए गए निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है। ्मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 10 जुलाई तय की गई है। साथ ही केंद्रीय पर्यावरण सचिव और यूपी के मुख्य सचिव सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बालू खनन से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते समय सोन नदी में खनन रोकने का निर्देश जारी किया था।   

अगोरी व बरहमोरी में बालू खनन पट्टा संचालक  की तरफ से  एनजीटी के इस निर्देश/फैसले को चुनौती दी गई। मामले में एनजीटी के निर्देश के क्रियान्वयन पर रोक के लिए अंतरिम आर्डर का भी अनुरोध किया गया। मामले की दो जजों की बेंच ने सुनवाई की और याची फर्म के अधिवक्ताओं की दलीलों में प्रथम दृष्टया दम पाते हुए, आदेश पर रोक का आदेश पारित किया। प्रकरण में अगली सुनवाई के लिए 10 जुलाई की तिथि तय करने के साथ ही पक्षकारों को नोटिस ईशू कर दी गई है l बताते चले कि सोन नदी मे बालू खनन की रोक से सैकड़ो  की संख्या मे बेरोजगार हुए लोगो मे इस फैसले से हर्ष व्याप्त है l जानकारों की माने तो एनजीटी के फैसले पर  स्टे लगने से सोनभद्र जनपद की एक बार फिर रौनक़ लौटेगी l सोनभद्र की बालू पूरे पूर्वांचल मे लाल बजरी के नाम से प्रसिद्ध है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें