3 इडियट्स फेम एक्टर अखिल मिश्रा का बीते मंगलवार को निधन हो गया। किचन में काम करते वक्त स्टूल से गिरने के कारण उनके सिर पर चोट लग गई थी। घटना के तुरंत बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, हालांकि वहां पर उनकी मौत हो गई। वहीं 22 सितंबर को एक्टर की पत्नी सुजैन बर्नट ने अखिल को याद करते हुए उनके लिए बेहद इमोशनल शेयर किया है।
मैं तुम्हारी थी और तुम मेरे: सुजैन
सुजैन ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘ये हम थे। हमेशा एक-दूसरे से जुड़े रहते थे। कई बार बस एक नजर से हम कितनी बातें कह जाते थे। तुम मेरे थे और मैं तुम्हारी थी। आपने मुझे जितना प्यार दिया वह मेरे लिए सबसे खास था। मैं चाहती हूं कि आपका सभी का प्यार उनकी आत्मा को आगे ले जाए, जहां वो जा रहे हैं। एक लहर की तरह।’
मैं तुम्हारी थी और तुम मेरे: सुजैन
सुजैन ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘ये हम थे। हमेशा एक-दूसरे से जुड़े रहते थे। कई बार बस एक नजर से हम कितनी बातें कह जाते थे। तुम मेरे थे और मैं तुम्हारी थी। आपने मुझे जितना प्यार दिया वह मेरे लिए सबसे खास था। मैं चाहती हूं कि आपका सभी का प्यार उनकी आत्मा को आगे ले जाए, जहां वो जा रहे हैं। एक लहर की तरह।’
मैं तुम्हारी थी और तुम मेरे: सुजैन
सुजैन ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘ये हम थे। हमेशा एक-दूसरे से जुड़े रहते थे। कई बार बस एक नजर से हम कितनी बातें कह जाते थे। तुम मेरे थे और मैं तुम्हारी थी। आपने मुझे जितना प्यार दिया वह मेरे लिए सबसे खास था। मैं चाहती हूं कि आपका सभी का प्यार उनकी आत्मा को आगे ले जाए, जहां वो जा रहे हैं। एक लहर की तरह।’
ब्लड प्रेशर की बीमारी से जूझ रहे थे अखिल
सूत्रों के मुताबिक अखिल और सुजैन के करीबी दोस्त ने बताया कि एक्टर को लंबे समय से ब्लड प्रेशर की समस्या थी, जिसके कारण वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मंगलवार को वह किचन में एक स्टूल पर कुछ करने की कोशिश कर रहे थे, तभी वह स्टूल से गिर गए और उनके सिर पर चोट लग गई। जब उन्हें देखा गया तो वह खून से लथपथ थे। उन्हें जल्द अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल में कुछ घंटों के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई।
डॉन और 3 इडियट्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं अखिल
बता दें कि अखिल मिश्रा ने 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे जी का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें खूब पसंद किया गया था। इसके अलावा उन्होंने हजारों ख्वाहिशें ऐसी, वेल डन अब्बा, कलकत्ता मेल और शाहरुख खान की डॉन में भी काम किया था। फिल्मों के अलावा अनिल ने छोटे पर पर भी काम किया था। वो दो दिल बंधे एक डोरी से, उतरन, परदेस में मिला कोई अपना और श्रीमान श्रीमती जैसे शोज में नजर आ चुके थे।
एक्सीडेंटल प्राइम मिस्टर में सुजैन ने किया था काम
अखिल की पत्नी सुजैन बर्नट एक जर्मन एक्टर हैं, जिन्होंने अनुपम खेर की फिल्म एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में काम किया था। बीते दिनों मीडिया से बातचीत में सुजैन ने बताया था कि उनके पति ने उन्हें हिंदी सिखाने के लिए खुद अपना करियर छोड़ दिया था। पत्नी को फिल्मों में बेहतर रोल मिल सके इसलिए एक्टर उन्हें हिंदी सिखा रहे थे।